मुज़फ्फरनगर – मु नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे संयुक्त हिन्दू मोर्चे के नेतृृत्व में सैंकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हुए कहा कि हिंदुओ के सब्र का बांध अब टूट रहा है।इसी के तहत आज जनपद मुज़फ्फरनगर में भी संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को अपनी मांग सरकार तक पहुचाने के लिए ज्ञापन दिया है । उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि इस कानून को बनाने में सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही नही करती है तो देश भर में आंदोलन शुरू होंगे।
उन्होंने कहा की डासना में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज अनशन पर बैठ गए है जिन्हें संयुक्त मोर्चा ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि आने वाले समय मे रणनीति बनाकर जल्द ही संयुक्त हिन्दू मोर्चे के प्रतिनिधि मुज़्ज़फ़्फ़रनगर में भी धरने पर बैठेंगे।क्योकि बढ़ती जनसंख्या आज देश की सबसे बड़ी समस्या है सरकार को अब इस ओर भी ध्यान देना ही होगा । संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में बिट्टू सिखेड़ा, पंकज भारद्वाज, मंगतराम सैनी ,नरा विकाश अग्रवाल,कशिश गोयल, राजू सैनी ,विकाश राठी सिखेड़ा, अमित बालियान, राजू ठेकेदार क्रांतिकारी शालू सैनी सहित सैंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह