बरेली। भारतीय जनता पार्टी की बरेली इकाई की ओर से गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव का उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। जिससे प्रशासनिक खर्चों की बचत हो, विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय की चर्चा लोगों के बीच में होनी चाहिए। मोदी सरकार बिल को पास करवाने के लिए आम जनमानस के बीच में प्रस्ताव लेकर कर आई है, सभी की सहमति के आधार पर इस बिल को पास किया जाएगा। कहा वन नेशन वन इलेक्शन से लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक सशक्त और पारदर्शी बनेगी और जागरूकता होने से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। समय और धन की बचत होगी। पहले भी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हुए हैं। यह एक चुनाव का क्रम कांग्रेस ने बिगाड़ा। जनहित के लिए अब फिर एक साथ चुनाव आवश्यक है। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, अनुपम कपूर, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, डॉ. निर्भय गुर्जर, अजय सक्सेना, चंचल गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, राहुल साहू, अभय चौहान, अंकित शुक्ला, नेहा कन्नौजिया, डॉ. हरिशंकर गंगवार, योगेश पटेल, सत्येंद्र यादव, डॉ आशुतोष गंगवार, शिवम शर्मा, मुकेश राजपूत, अजय अरोरा, राम गुप्ता आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव