राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सिर्फ गति ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और जवाबदेही भी प्राथमिकता बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में डिजिटल टूल्स जैसे ई-फाइल प्रणाली, संपर्क पोर्टल और अन्य मोबाइल एप्स का पूर्ण उपयोग किया जाए, जिससे कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित हो सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्कॉम, नगर परिषद एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर तीन माह से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों का समाधान करने के बाद में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को विधुत फाल्ट का तुरंत संज्ञान लेकर समाधान करने सहित क्षतिग्रस्त पोलों को बदलने के निर्देश दिए।
बैठक में ऊर्जा विभाग की आरडीएसएस, कुसुम योजना, चिकित्सा विभाग की पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कृषि विभाग की पीएम कृषि सिंचाई योजना, वन विभाग के मिशन हरियालो राजस्थान, शिक्षा विभाग के मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान और पंचायती राज विभाग की स्वामित्व योजना, अटल ज्ञान केंद्र एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय समन्वय को सशक्त बनाएं ,ताकि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर तक सटीक रूप में पहुँच सकें। उन्होंने कहा कि जनसेवा की भावना को केंद्र में रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक उत्तरदायी, पारदर्शी और संवेदनशील बनाया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों से प्राप्त निर्देशों,जनसुनवाई प्रकरणों, संपर्क पोर्टल प्रकरणों सहित विभागों के मध्य समन्वय से जुड़े मुद्दों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक मे सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण