समिति के साथ महासंघ की बैठक हुई सम्पन्न

बिहार: पटना, विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार विधालय परीक्षा समिति के माननीय अध्यक्ष, सचिव व माध्यमिक शैक्षिक निदेशक के साथ समिति के अध्यक्षीय कक्ष में ,बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के शिष्टमंडल की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निम्न वर्ग समस्याओं के निदान पर वार्ता हुई। 1-वर्षों से लंबित प्रबंध समिति का गठन।2-माध्यमिक विद्यालयों के अध्यक्ष के मनोनयन के लिए दानदाता के लिए लंबित मापदंड का निर्धारण। 3- वित्तीय वर्ष 2009-10 से 2012-13 तक के लंबित अनुदान का भुगतान। 4-स्थापना की अनुमति प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के वरीय शिक्षकों को प्रधान परीक्षण बनाने पर विचार। 5-वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों को त्वरित कार्रवाई के कम्प्यूटर उपलब्ध कराने पर विचार 6-तदर्थ समिति के संयोजक ( RMSA) DPOकी जगह सरकारी विधालय के प्रधानाध्यापक को बनाने संबंधी माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं परीक्षा समिति के शैक्षिक निदेशक के बीच वार्ता में बनी सहमति का प्रस्ताव विभाग को भेजा जाए आदि विभिन्न विषयों को बैठक में रखा गया।
– बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु के नेतृत्व में शिष्टमंडल के साथ हुई बैठक में यह सहमति बनी कि,प्रत्येक विधालयों में प्रबंध समिति का गठन 15 नवंबर तक कर दिया जाएगा।
-प्रबंध समिति का अध्यक्ष दानदाता होगें। जो या तो स्कूल में जमीन दान दिए होगे अथवा स्कूल में 100000 (एक लाख रुपए) जमा करेंगे।
-अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि 15 नवंबर तक सभी विधालयों को लंबित अनुदान का भुगतान कर दिया जाए।
-अनुदानित विधालयों के वरिष्ठ शिक्षकों को भी कापी के मूल्यांकन के दौरान प्रधान परीक्षण बनाया जाएगा।
– प्रान्तीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु ने बताया कि वर्तमान DPO(RMAS) तदर्थ प्रबंधन समिति के संयोजक है।इनके बदले सरकारी विधालय के प्रधानाध्याक की संयोजक बनाया जाए। इस पर अध्यक्ष ने अपनी सहमती जताई। समिति की ओर से अध्यक्ष के साथ शैक्षिक निदेशक ए0के0 पाण्डया , उप सचिव मुखदेव सिंह तथा महा संघ की ओर से प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद संघ के अलावा पटना जिला अध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू एवं समस्तीपुर जिला सचिव कौशल किशोर सिंह उपस्थित थे।उक्त बातों की जानकारी बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्राधान मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता आशुतोष कुमार सिंह ने दी।

– रिपोर्ट: नसीम रब्बानी- पटना (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *