समाधान दिवस में अचानक कमिश्नर व डीआईजी ने पहुंचकर किया तहसील का निरीक्षण

मीरगंज, बरेली। जिले की तहसील मीरगंज में चल रहा है समाधान दिवस में अचानक कमिश्नर व डीआईजी ने पहुंचकर निरीक्षण किया। कमिश्नर ने तहसील भवन की रंगाई पुताई का निर्देश दिया। तहसील में समाधान दिवस एसडीएम ममता मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दोपहर करीब डेढ़ बजे कमिश्नर व डीआईजी अचानक समाधान दिवस में पहुंच गए और अधिकारियों की शिकायतें सुनी। कमिश्नर ने सभागार से निकलकर तहसील का निरीक्षण किया तहसील की पुरानी बिल्डिंग देखकर कमिश्नर ने तहसील भवन को पुताई का निर्देश दिया। अलावा समाधान दिवस में शिकायतों का समय से निस्तारण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। समाधान दिवस में सपा नेत्री राधा सोमवंशी गांव पनवड़िया रामवती पत्नी रामसेवक के साथ एसडीएम दे मिली। सपा नेत्री ने हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के रामवती को जमीन से बेदखल करने की शिकायत की। रामवती ने एसडीएम को बताया कि मेरे खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। पापुलर के वर्षों पुराने 150 पेड़ खड़े हैं। स्टे की जानकारी देने के बाद भी राजस्व कर्मचारी कब्जा परिवर्तन कराने से बाज नहीं आ रहे है। स्टे के बाद भी कार्रवाई करने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम ने लेखपाल को तलब किया है। समाधान दिवस में जमीन, राशन कार्ड और पुलिस से संबंधित शिकायतें ग्रामीणों ने अधिकारियों से की। एसडीएम ने दर्ज शिकायतें निस्तारण को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दी। समाधान दिवस में 44 शिकायतें आयी। मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *