पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर 10 फरियादियो ने गुहार लगाई। नायब तहसीलदार नीलम उपाध्याय के समक्ष सुरही की ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने ग्राम सभा की करोड़ो की 15 विस्वा जमीन पर भूमाफिया व दबंगो द्वारा निर्माण कार्य करने और एसडीएम के रोकने के आदेश के बावजूद शनिवार को भी बालू गिराने की शिकायत की। साथ ही कीमती जमीन को बचाने की गुहार लगाई जिसपर नायब तहसीलदार ने संबंधित कानूनगो और लेखपाल को मौके पर जाकर अवैध निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया।
गजोखर के घूरन सिंह ने दबंगो द्वारा चकरोड पर अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया। वही फ़ुलपुर के भजन लाल व कथौली के मदन मोहन ने पड़ोसी द्वारा मकान निर्माण में जबरदस्ती अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया।जिसपर लेखपाल व पुलिस को मामलों को सुपुर्द किया गया।
समाधान दिवस पर आए 10 मामलो में से एक भी मामले का निस्तारण नही हो पाया।
महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर