बरेली – आज होली मिलाप मेले में मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी और ऑल इण्डिया रीयल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश सक्सेना जी ने वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर सरताज हुसैन को प्रशस्तिपत्र देकर और माला पहना कर स्वागत किया। डॉक्टर सरताज हुसैन ने बताया समाज सेवा निस्वार्थ की जाती है समाज में ऐसे लोग भी है जो कह नहीं पाते लेकिन माली हालत बहुत कमज़ोर होती है ऐसे लोगो को ध्यान में रखना होगा पूर्व प्रचारक डॉक्टर डी सी शर्मा जी, वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद नवी सहाब, जिला महासचिव तिरलोचन सिंह ,जिला सचिव अखिलेश शर्मा जी ने फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
– बरेली से तकी रज़ा