बिसवां/ सीतापुर-समाजसेवी मोहित जायसवाल ने बिसवां नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदारी के लिए बिगुल फूंक दिया है। रविवार को बड़े चौराहे पर स्थित आर. के ग्रांड होटल में उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बिसवां के करीब तीन दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने उन्हे समर्थन देकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से उन्हे टिकट दिये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गए कार्यों से प्रभावित होकर सामाजिक संगठनों ने उनका समर्थन किया है। इन संगठनों का कहना है कि यदि वो भाजपा के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित ही उनकी जीत सुनिश्चित है और तभी बिसवां का सम्पूर्ण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य बिसवां नगर को सुंदर स्वच्छ, सुदृढ़ बनाना है। उनका लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना नही बल्कि वह बिसवां का समुचित सर्वांगीण विकास करना है जिसे वे एक मिशन के रूप में अंजाम दे रहे है ।उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़े या न लड़े फिर भी वह लगातार समाज सेवा सुचारु रूप से करते रहेंगे इसके लिये उन्होंने कस्बे में सेवा कार्यालय भी खोला है जिसमें पीड़ितों की हर तरह से सहायता की जाती है।
इससे पूर्व मोहित जायसवाल व चरंजीत सिंह ने पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। उनको समर्थन देने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, भारतीय सर्व वैश्य महासभा, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन, इनर व्हील क्लब, यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन, संतोषी माँ जागरण समिति, बिसवां सर्राफा एसोसिएशन, बिसवां सभासद एसोसिएशन, बिसवां स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन, जायसवाल युवा महासभा, माँ शीतला देवी जागरण समिति, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बिसवां किराना एसोसिएशन, बिसवां बर्तन एसोसिएशन, पासमांदा मुस्लिम समाज, कोटेदार संघ, बिसवां समाचार वितरक संघ, योग सोशल सोसाइटी, नागरिक अधिकार संगठन, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा, ई रिक्शा एसोसिएशन, वादा फाउंडेशन, बिसवां जागरूक मतदाता संघ, कुर्मी महासभा बिसवां, छत्रिय महासभा बिसवां, युवा मोर्चा कल्याण संगठन, बिसवां खाद बीज एसोसिएशन, उ प्र ब्राह्मण महासभा, बाबा मंशाराम मेला समिति, रोटी बैंक बिसवां, श्री श्याम परिवार पुरैनी गंज बिसवां, बिसवां टिंबर एसोसिएशन, बिसवां रेडिमेड एसोसिएशन आदि शामिल है।
इस अवसर पर चरंजीत सिंह, अभिषेक अग्रवाल, हरिशंकर गुप्ता, पीयूष शर्मा, सादिक, वांछित शर्मा, लकी श्रीवास्तव, पंकज मौर्य चाँद, दिनेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी