बरेली। एनटीए की ओर से जारी नीट के रिजल्ट को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि नीट मे कथित घोटाले को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपकर नीट 2024 रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। नीट यूजी रिजल्ट मे अनियमितता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए समाजवादी छात्र सभा व समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी और तमाम छात्र मंगलवार को सेठ दामोदर पार्क मे एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि नीट में हुई गड़बड़ी से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। प्रदेश उपाध्यक्ष फरहान अली ने एनटीए को पूरी तरह से खत्म करने की मांग की। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच हो। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज ने अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित परीक्षा प्रणाली स्थापित करने की मांग की। छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल ने कहा कि एनटीए ने छात्र समुदाय को धोखा दिया है। युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि पूरे देश में छात्र एनटीए के घोटालों के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं, मगर शिक्षा मंत्रालय चुप है। अजमल अंसारी, अभिषेक यादव, अजय यादव, जय प्रकाश साहू, युनुस, जावेद यार खां, दुर्वेश यादव, सौरभ यादव आदि भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी ने भी नीट में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन किया।।
बरेली से कपिल यादव