बरेली। समाजवादी प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन व सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य की संतति से जिलाध्यक्ष इंजीनियर अतुल पाराशरी ने बिथरी विधानसभा के अध्यक्ष पद पर अनुज उपाध्याय व महासचिव के पद पर पंडित दीपक पाठक को मनोनीत किया। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। चुने गए दोनों नेताओं ने बताया कि प्रबुद्ध सभा के द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है। वह उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे। समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और जन जन तक समाजवादी पार्टी की नीतियां व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को पहुंचाएंगे। उनके मनोनयन पर जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, अवधेश मिश्रा, आकाश यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी।।
बरेली से कपिल यादव