समाजवादी पार्टी सदर विधान सभा की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई संपन्न

आजमगढ़- समाजवादी पार्टी सदर विधान सभा की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सदर विधानसभा के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव व संचालन महा प्रधान शिव मूरत यादव ने किया। बैठक में पार्टी द्वारा 7 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी के के चौपाल कार्यक्रम को गांव-गांव जाकर सफल बनाते हुए भाजपा सरकार के झूठ को जनता से बताने की जरूरत है क्योंकि इनके कालेधन व काले कारनामे को जनता जान गई है। भाजपा के लोग जनता को गुमराह करके लोकसभा चुनाव 2019 में वोट लेना चाहते हैं। जो इस बार पिछड़ी जाति के लोग गुमराह होने वाले नहीं हैं। भाजपा के कथनी और करनी में काफी अंतर है जनता इनके झूठे वादों को अब समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा विकास एवं जनहित में किए गए विकास कार्यों को बताने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि चौपाल में भाजपा सरकार द्वारा किये गये जनविरोधी कार्यो पर जनता के बीच जाकर चर्चा किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, विजय यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बबीता चौहान, मूलचंद यादव, वेद प्रकाश यादव, देवेंद्र राय, कृष्णानंद यादव, विजई, अबरार खान, राम नवल यादव, तारीख फैसल, राजकुमार यादव, सुधीर राय, राजाराम सोनकर, मोइन शेख, सुरेंद्र यादव, मिथुन निषाद राजू यादव, संतोष सोनकर, मनोज यादव, महताब आलम, राम सिंह चौहान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *