बरेली। बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने सात मीडिया प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। सभी मीडिया प्रभारी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही समाजवादी डिजिटल टीम के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे। समाजवादी पार्टी बरेली के प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी ने बताया कि बृजेश श्रीवास्तव, काजी उवैस, समयून खान, अखिलेश पटेल, विशाल गौतम, गौरव जायसवाल, ऋषि राम यादव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने सभी नवनियुक्त मीडिया प्रभारियों को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।।
बरेली से कपिल यादव