बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के उपकप्तान पुलिस सरदार गुरमीत सिंह ट्रैफिक को एक नूर सोसाइटी के टीम द्वारा एक मांग पत्र दिया गया और कहा गया कि सोसाइटी द्वारा जो पंजाब में नशे के खिलाफ सरकार और पुलिस द्वारा चलाई जा रही है सोसाइटी भी अपना रोल अदा करेगी और नौजवानों को नशा न करने की प्रेरणा देगी इस मौके पर गुरमीत सिंह ने कहा कि समाज सेवा हर आदमी करें जिससे सुख शांति की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि समाज सेवा हर आदमी अगर करेगा तो हमारे देश में समाज में पंजाब में नशे को खत्म होना एक प्राप्ति होगी उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने से हर आदमी को मानसिक तौर पर सुख मिलता है और यह एक बहुत ही बड़ा कार्य है जो हम मानवता की सेवा करते हैं इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान राजकुमार और दीपक कुमार ने सरदार गुरमीत सिंह का धन्यवाद किया।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार