*नवप्रवेशी छात्रों का हुआ स्वागत
वाराणसी/पिंडरा- गजोखर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को नए सत्र का शुभारंभ मंत्रोच्चार के बीच हुआ।
इस दौरान नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए हिंडाल्को के महाप्रबंधक (प्रयोगशाला) सुरेन्द्र नारायण राय ने कहाकि तकनीकी ज्ञान समाज के लिए कुछ नया करने के लिए प्राप्त करे न कि सिर्फ डिग्री के लिए। शिक्षा से समाज में महत्व बढ़ जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव कुमार ने कहा कि ज्ञान कुतर्को के लिए नही बल्कि तार्किक चर्चा के लिए प्राप्त किया जाता है। संस्था के चेयरमैन डॉ चंद्रिका राय न अध्यक्षीय भाषण में कहाकि नवप्रवेशी छात्रों से नियमित कक्षाओं जाने का आह्वान किया। स्वागत प्रधानाचार्य अमिताभ सिंह धन्यवाद विजय श्रीवास्तव संचालन दिलशाद शाह व अनुज सोनकर ने किया। इस दौरान अरविंद राय, जितेंद्र राय, डॉ संजय जॉयसवाल, प्रमोद सिंह समेत गणमान्य लोग, अभिभावक, नवप्रवेशी व प्राचीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय