चंदौली-विकास खंड के अवरैया पट्टी लाल चौराहे स्थित सोमवार को क्षेत्रीय जनो की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें सैयदराजा जामानिया मार्ग सहित अन्य मार्गों की दुर्दशा पर विस्तार से चर्चा की गयी ।तथा शासन प्राशासन से मार्ग को गढढे मुक्त कराए जाने की माँग किया गया ।
वक्ताओं ने कहा कि सैयदराजा जामानिया मार्ग से हजारों की संख्या में वाहनों सहित हजारों लोगों का प्रति दिन आना जाना होता है ।लेकिन मरम्मत के अभाव में इसकी हालत अति जर्जर होती जा रही है ।हालात ए हैं कि मार्ग में उभरे बड़े -बड़े गढढे बराबर दुर्घटना को दावत देते रहते हैं ।जिसमें लोग आये दिन गिर कर कोई न कोई जरूर हल्का या गंभीर घायल हो जाता है ।यही नही वाहनों की धामस से उड़ने वाले धुल के गुब्बार जहाँ लोगों को मार्ग पर सफर करने मे मुश्किल खड़ी कर देती है वही धूल से मार्ग के किनारे की फसलें भी पट जाती हैं ।और एक से दो किमी दूर लोगों के घरों तक भी पहुँच जाती है ।जिससे खाद्य पदार्थ सहित अन्य सामग्री भी धूल धूषरित होती हैं ।इतना ही नहीं मार्ग किनारे की दुकानें तो पटती ही हैं ।यही धूल मुँह नाक से शरीर मे प्रवेश कर फेफड़ों के छिद्र को जाम करती हैं ।जिससे दमा, अस्थमा ,श्वास आदि फेफड़ें सबंधित बिमारीया उतपंन होती है ।मार्ग पर गर्मी में सफर करने मे और दिक्कते बढ़ गयी हैं ।इसी तरह क्षेत्र के आधा दर्जन लिंग मार्गों का भी है।इस सभी समस्याओं का जल्द निदान नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जन धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।इस मौके पर शिवबचन सिंह मृत्युंजय सिंह
राजन तिवारी, मुसाफिर तिवारी, सतेंन्द्र सिंह हरीश सिंह नारद ,अजय वर्मा बंशनारायण यादव अशोक यादव, भोला ,विकास कुमार, सुदामा यादव आदि उपस्थित रहे ।
-सुनील विश्राम