समस्तीपुर रेलवे आवास में भीषण चोरी का प्रकाश में आया मामला

बिहार -समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के रेलवे मेडिकल कालोनी में मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक दीपक कुमार के रेलवे आवास में भीषण चोरी की वारदात का मामला आया है। एक तरफ डीआरएम के आवास और दूसरी तरफ आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास के बीच इस रेलवे क्वार्टर में करीब 25 लाख से ज्यादा के आभूषण और नकदी की चोरी की गई।
दिन के दस बजे से 3 बजे के बीच घर में कोई शख्श नही था। इसी बीच पीछे के बाउंड्री से घुसकर सभी दरवाजा और लॉकर बगैरह को तोड़कर चोरी की गई चोरी। हाई एलर्ट सुरक्षा जोन में चोरी की वारदात से रेलकर्मियों में दहशत का माहौल है। नगर थाना और आरपीएफ की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
– कैशर खान, समस्तीपुर नगर – बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *