बरेली। जंक्शन बरेली पर ट्रेनों की लेटलतीफी दुरुस्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी ब्लॉक तो कभी ट्रैक मेंटीनेंस के लिए हो रहे ब्लॉक के चलते ट्रेनें लेट हो रही हैं। हालात यह है कि ट्रेन चार घंटे से लेकर 33 घंटे तक देरी से चल रही है। आंदोलन से जहां रेल संचालन पटरी से उतर गया वही हजारों यात्रियों ने टिकट रद्द कर यात्रा स्थगित कर दी। आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को पहले रद्द कर दिया गया, जबकि घंटों लेट पहुंचने वाली ट्रेनों के चलते यात्रियों ने खुद ही यात्रा रद कर दी। अकेले मुरादाबाद मंडल में 21 हजार यात्री टिकट रद्द करवा चुके हैं। इससे रिफंड के रूप में रेलवे ने 93 लाख रुपये लौटाए है। आंदोलन के अभी चलने से एक करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है। गर्मियों में सामान्य ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनें भी पांच से लेकर 12 घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी से सफर का मजा किरकिरा हो रहा है। भागलपुर से जम्मूतवी को चलने वाली 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 33 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं शनिवार को 04722 दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल 11 घंटे 47 मिनट, 04680 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-गुवाहाटी समर स्पेशल पांच घंटे 20 मिनट, 04311 हावड़ा-देहरादून समर स्पेशल सात घंटे 25 मिनट, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ समर स्पेशल तीन घंटे, 12492 मोरध्वज एक्सप्रेस पांच घंटे 21 मिनट, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस तीन घंटे, 15654 गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से जहां तमाम यात्री मोबाइल में ट्रेन की लोकेशन देखते रहे वहीं दूसरी ओर कई यात्री सहयोग कक्ष पर ट्रेनों की जानकारी लेते दिखे। आंदोलन के चलते बीस से ज्यादा दिन बीत चुके हैं पर बेपटरी रेल संचालन को देखते हुए तमाम यात्रियों ने यात्राएं रद्द की और आरक्षित टिकटों का रिफंड ले लिया। ट्रेन रद्द किए जाने से रेलवे को यात्रियों को पूरा रिफंड चुकाना पड़ा। मंडल में अप्रैल में 20882 यात्रियों ने टिकट रद्द करवाकर रेलवे से 92 लाख 79 हजार रुपये का रिफंड ले लिया है। मंडल में बड़े से लेकर छोटे स्टेशनों से टिकट रद्द कर रिफंड लिया गया। आंदोलन के कारण गाड़ियां रद्द होने से एक साथ सैकड़ों टिकट वापस हुए। ओरिजिनेटिंग स्टेशन से ट्रेन रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकटों का रिफंड वापस लिया, जबकि तीन घंटे और उससे ज्यादा ट्रेनें लेट होने पर यात्रियों ने बीच रास्ते में टिकट रद्द करवाकर रिफंड ले लिया।।
बरेली से कपिल यादव