समर कैंप में ड्यूटी दूर लगाने पर बीएसए से मिले शिक्षामित्र

बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह की नेतृत्व मे बुधवार की बीएसए संजय सिंह से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कौशल कुमार सिंह ने बीएसए को बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा समर कैंप की ड्यूटी शिक्षामित्रों से बिना सहमति के उनके कार्यरत विद्यालय के आसपास न लगाकर दूर-दूर के विद्यालय मे ड्यूटी लगाई गयी है। जिससे शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को इसमें काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तथा महिला शिक्षामित्र असुरक्षित महसूस कर रही है। जिला अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्र संघ से अनुरोध किया गया कि समर कैंप की ड्यूटी शिक्षामित्रों की सहमति के उपरांत उनके विद्यालय मे व नजदीकी विद्यालय मे ड्यूटी लगाई जाए। साथी ऐसे शिक्षामित्र जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है उनकी ड्यूटी काटने का अनुरोध किया गया बीएसए संजय सिंह ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि समर कैंप में आ रही समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर कुमुद केशव पांडे, भगवान सिंह यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *