बुलंदशहर- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत डायट बुलंदशहर में चल रहे माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के नेतृत्व क्षमता संवर्धन पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई ने शैक्षिक नवाचार और दक्षता पर पोस्टर प्रस्तुतीकरण दिया । मुख्य उद्देश्य वाक्य समग्र शिक्षा से आदर्श विद्यालय, हो विकसित भारत पर लोगो चरैवेति चरैवेति बनाकर प्रस्तुतीकरण में कहा कि कक्षा में वाक चाक टाक का प्रयोग कर सभी शिक्षक पठन-पाठन पर केंद्रित हो कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें जिससे सभी विद्यार्थी सम्यक समग्र शिक्षा प्राप्त कर सकें। टीम के सदस्यों ने नवाचार, सहनशीलता धैर्य ,चिंतन ,प्राणायाम ,अनुशासन ,संस्कृति, संप्रेषण आदि पर शैक्षिक आयाम का प्रारूप प्रस्तुत किया जिससे तीन वर्षों में आदर्श विद्यालय की स्थापना हो सके। समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सचिन बौद्ध, नोडल डॉ पूनम , मेंटर डॉ प्रमोद कुमार , मेंटर डॉ शालिनी सिंह ने प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की ।टीम के सदस्यों में डिबाई क्षेत्र के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, रवि शंकर तिवारी ,प्रेमराज सिंह, चंद्रभूषण उपाध्याय ,रामबाबू ,मनोज शर्मा, सुमित त्यागी ,अवधेश शर्मा, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
– बरेली से पी के शर्मा