बिजनौर- शेरकोट नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी शहाबुद्दीन सिद्दीकी समाजसेवी व सभासद ने अपने आवास पर एक रोजाइफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नगर के गणमान्य लोग समाज सेवी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मेरा उद्देश्य गरीब बेसहारा मजलूमों की सेवा करना है उन्होंने बताया मुस्लिमों के लिए रमजान का महीना अल्लाह का बहुत ही बड़ा इनाम है यह महीना रहमतों और बरकतों का है सब्र और शुक्र का महीना है खुद को जन्नत का हकदार बनाने का महीना है इस महीने में अल्लाह की रहमत मूसलाधार बारिश की तरह बरसती है रोजा इफ्तार कार्यक्रम में प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन के संरक्षक शहाबुद्दीन सिद्दीकी बुरहान साहिल समीम राजा कासिम मलिक एमडी शाहनवाज मोहम्मद साकिब पंडित दिनेश शर्मा आदि के साथ अनेक रोजेदार उपस्थित थे।
-बिजनौर से पंडित दिनेश कुमार शर्मा
सभासद ने कराया रोजा अफ्तार कार्यक्रम का आयोजन
