भदोही। वार्ड नं0 22 मोहल्ला कजियाना स्थित हज़रत हाजी वहाब चरम पोश रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर जहां कमेटी द्वारा तैयारी जोरों पर की जा रही है तो वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के दिशा निर्देशन में शहर के तमाम मंदिर मस्जिद मजार आदि जगहों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। इसी क्रम में वार्ड के सभासद पति शफीक अहमद राईन ने पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल से मजार परिषर के पास एलईडी लाइट लगवाने की बात कही जिसे पालिकाध्यक्ष ने त्वरित आदेश जारी करते हुए सभासद के नेतृत्व में लाइट लगवाने का कार्य किया। इस कार्य से जहां लोगो मे हर्ष दौड़ गई तो वहीं कमेटी के लोगो ने पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व सभासद पति शफ़ीक़ अहमद राईन का हिर्दय से स्वागत व धन्यवाद प्रकट किया।
पत्रकार आफताब अंसारी