बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे बीते गुरुवार को नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से सब्जी विक्रेता सुनील कुमार की सिल्ट के नीचे दबकर हुई मौत मामले मे पुलिस ने शनिवार को बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हरान निवासी ठेकेदार नईम उर्फ नईमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ठेकेदार से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ठेकेदार के के साथ और कौन कर्मचारी सिल्ट गिराने में शामिल थे। उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है। थाना क्षेत्र के सतीपुर रोड मौर्य शांति नगर निवासी सब्जी विक्रेता सुनील कुमार (45) सतीपुर रोड़ के ककरड्या कब्रिस्तान के सामने गुरुवार दोपहर पेड़ की छांव में लेटे थे। इसी बीच उन्हें नींद आ गई और वह सो गए। परिजन खोजते हुए उनके पास पहुंचे। आरोप है कि जहां पर सुनील सो रहे थे वहीं पर नगर निगम के ठेकेदार नईम सफाई कर्मचारियों के साथ टैक्टर-ट्राली में सिल्ट भर कर लाये और गिराकर चले गई। लापरवाही से सिल्ट गिराने से सुनील उसी मे दब गए। परिवार के लोगों ने अन्य लोगों की मदद से किसी तरह से उन्हें सिल्ट से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुनील के पिता गिरवर सिंह प्रजापति ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनील की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुनील के गले से लेकर नाक तक सिल्ट भरा हुआ पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी की ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए। बारादरी पुलिस ने ठेकेदार नईम को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी ठेकेदार मृतक सब्जी विक्रेता के परिवार वालों पर समझौते का दबाव बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी ठेकेदार से पूछताछ करके लापरवाही करने वाले अन्य कर्मचारियों के बारे में जानकारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में अन्य कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव