- विगत दस वर्ष पूर्व बनी थी सड़क जो आज भारी वाहनों के आवागमन से गड्ढे में तब्दील हो गयी है
- पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है गड्ढा मुक्त सड़क का आदेश हवा हवाई
वाराणसी/जंसा -भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन उसका नारा कहां तक सच हो रहा है यह सेवापुरी विकास खण्ड के विभिन्न गाँवो मे देखने को मिल सकता है बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी द्वारा वहां के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इनकी लापरवाही के चलते अधिकांश गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो रहे हैं अब जरा जंसा क्षेत्र के बड़ौरा-हाथी सड़क को ही देखें यहां पर एक ऐसी सड़क है जिस पर पैदल चलना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है संबंधित आला अधिकारियों द्वारा ग्रामीण वासियों को भ्रमित कर यह कहा जा रहा है कि क्षेत्र में काफी विकास वह भी बड़े ही तेजी के साथ हो रहा है वहां की सड़क पी डब्लू डी के सभी दावे व वादे की पोल को खोल कर रख दे रही है हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया केंद्र से लेकर प्रदेश तक में भाजपा ने इस नारे की दम पर अपनी सरकार बना डाली सेवापुरी विधानसभा में भी भाजपा के विधायक वह खुद प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है लेकिन भाजपा का वनारा क्षेत्र में चलता तो होता नहीं दिख रहा है क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है क्षेत्र के हाथी बड़ौदा की सड़क तो पूरी तरह से नारकीय स्थिति में है लोगों का इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल सा हो गया है बारिश के दिनों में तो यह सड़क कीचड़ में फिसलन के कारण बंद सा हो जाता है क्योंकि उस स्थिति में सड़क पर चलना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर साबित होता है अगर आवागमन में थोड़ी सी भी असावधानी हुई तो दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता हालांकि सड़क निर्माण की मांग लोगों द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग से की जा चुकी है लापरवाह विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा लोग आज भी इस खराब सड़क के कारण परेशानी झेल रहे हैं यह सड़क भाजपा के नारे का किरकिरी कर रहा फिर भी ध्यान ना देना पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही नहीं है तो फिर और क्या है लेकिन कुछ भाड़ किस्म के लोग जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है जिसके कारण जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है।वही भदया हाथी के ग्रामीण काशी पटेल का कहना है कि यह सड़क विगत 10 वर्ष पूर्व का बना है विगत कुछ माह पूर्व जगह जगह पैचिंग(मरम्मत)की गई थी इस सड़क की हालात दयनीय भारी वाहनों जैसे ओवर लोड ट्रकों के आवागमन से हुई है गत दिनों गड्ढे में ट्रक फँस गयी थी संयोग अच्छा रहा कि ट्रक पलटी नही बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।खस्ताहाल सड़क होने से आये दिन राहगीर गड्ढे में गिरकर चोटिल होते रहते है बारिश में चलने योग्य सड़क नही रह जाती है।
संवाददाता:-विकास श्रीवास्तव