बाड़मेर/राजस्थान- भारत पाकिस्तानी सरहदों पर स्थित फागलिया पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक प्रधान मुकेश कुमार कोली की अध्यक्षता में संम्पन हुई । जिसमे स्थानीय विधायक आदूराम मेघवाल भी उपस्थित रहे। विधायक मेघवाल के पहली बार बैठक में पहुँचने पर सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों, अधिकारियों व कार्मिकों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
बैठक के दौरान उपस्थित उपखंड अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी ली । इस पर जनप्रतिनिधियों ने धरातल पर कोई समाधान नहीं करते हैं सिर्फ बैठक में ही हमेशा पूछा करते हैं, लोग हमें कहते हैं की हमारे काम कब तक होगें इस सम्बन्ध में कई और नेताओं ने मुद्दे उठाए।
विधायक मेघवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप और हम सब मिलकर सरहदों पर स्थित क्षेत्र में विकास करवाएंगे, किसी को आगे से निराश नही होने देंगे । जनोन्मुखी कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही रहेगी ।
प्रधान मुकेश कुमार कोली ने जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि अब राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को मिलकर क्षेत्र में क्रियान्वित करेंगे । इस दौरान उपखण्ड अधिकारी वीरेंद्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया ,नायब तहसीलदार छैलसिंह राठौड़, उपप्रधान भवरुराम खीचड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।
– राजस्थान से राजूचारण