सफीपुर /उन्नाव- आज कस्बे के मियागंज रोड स्थित पाल मैरेज लान में सपा विधानसभा अध्यक्ष मकसूद अली द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री/पूर्व विधायक सुधीर कुमार रावत उपस्थित रहें। वहीं सैकड़ो की संख्या में विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
सर्वप्रथम पूर्व मंत्री सुधीर कुमार रावत ने वरिष्ठ नेताओं व वहां मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता कर अपने विचार रखे। और उपस्थित वरिष्ठ नेताओ को अपने अपने विचार साझा करने को कहा। जिसपर संचालन करते हुए चेयरमैन नसीम अहमद ने मौजूद समस्त नेताओ व कार्यक्रताओ का आभार व्यक्त करते हुये सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। वहीं बारी बारी से उपस्थित वरिष्ठ नेता जिनमें सुजाउ्र रहमान सफवी,साधू यादव,जितेन्द्र कुशवाहा,संतोष यादव,एनुल हसन कादरी,फरान रहमान सफवी व हासिम खांन ने अपने विचार उपस्थित लोगो के बीच रखें और वर्तमान सरकार की नाकामी पर प्रकाश डालते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जी जान से मेहनत कर तानाशाह सरकार को उखाड़ फेक सपा सरकार को पुन: उत्तर प्रदेश में लाने का संकल्प लिया।।
वहीं पूर्व मंत्री सुधीर कुमार रावत ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित नौजवान,बुजुर्ग व कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की बधाई दी व संबोधन जारी रखते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्री मंत्री ने कहा कि यह सरकार किसान,नौजवान,पिछडों,दलितो,गरीबों की सरकार नहीं बल्कि उद्योग पतियों की सरकार है। उन्होने कहां कि इनके नारे खोखले साबित होते आए है ये किसानों के हमदर्द बनने का दिखावा करते है, किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते है, आज वही किसान इस तानाशाह सरकार से लड़ने के लिये लगभग 50 दिनों से दिल्ली में आंन्दोलन कर रहें है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं केवल तारीखे दी जा रही हैं। उन्होने कहा कि किसान,नौजवान,गरीबों के हित में केवल समाजवादी पार्टी ही काम कर सकती है इसलिए अभी से हम मेहनत करेंगे और एक जुट होकर इस नफरत फैलाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश व देश से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।पूर्व मंत्री ने इस शानदार व सफल कार्यक्रम के लिये विधानसभा अध्यक्ष मकसूद अली को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा,सचिव हाशिम खांन,मीडिया प्रभारी राहुल सैनी,महासचिव राजबहादुर यादव,उपाध्यक्ष झब्बू कश्यप,नगर अध्यक्ष कलीम खांन,सैफ खांन,मोहित सिहं,बालेन्द्र सिंह भदौरिया,नीलेश सिहं,सौम्य यादव,रजनीश आर्या,लकी यादव,हरिकेश पाल,दिलशाद बेग,अकील खांन,भईया जी,समेत सैकडो की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।।