पूँछ (झांसी)l सफाई कर्मचारी के ना आने से ग्राम सराय में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ हैl ग्रामीणों ने ग्राम की स्वच्छता व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए ग्राम में तैनात सफाई कर्मचारी के नदारद रहने की की शिकायत की है l
ग्राम सराय में स्वच्छता की व्यवस्थाएं बेपटरी हो चुकी हैंl जिसमें ग्रामों की ग्राम के मलबे से खचाखच भरी नालियां नालियों से पानी आम रास्तों पर आने लगा हैl जिसके कारण समूचे ग्राम में कई मार्गों पर कीचड़ देखा जाता हैl भीषण गर्मी में गंदगी से खचाखच भारी नालियों से कई बीमारियां फैलने की असंका बनी रहती हैl ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया ग्राम में तैनात सफाई कर्मचारी ग्राम से नदारद रहता है जिसके कारण ग्राम में बनी हुई नालियां अपना बहाव बदल चुकी जिसमे ग्रामीणों को निकालने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैl लोगो ने शासन से इस ओर ध्यान इंगित करने की मांग की है l
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू