गाजीपुर – सफर के दौरान जमानिया विधायक सुनीता सिंह के पर्स पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। बतादे कि सुनीता सिंह का पर्स रेल यात्रा के दौरान दानापुर मुगलसराय रेलखंड के दिलदारनगर स्टेशन पर चोरों ने उनके पर्स पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार जमानिया विधायक लखनऊ से श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठकर अपने पैतृक गांव गहमर लौट रही थी। इसी बीच मुगलसराय से ट्रेन चलने के बाद जब उनकी नींद लगी और उसके बाद नींद खुली तो उनका पर्स गायब था । इसकी शिकायत उन्होंने दिलदारनगर स्थित जीआरपी चौकी में की, चौकी इंचार्ज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। इसको संज्ञान में लेते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। तहरीर के मुताबिक पर्स में 5000 नगद एक स्मार्टफोन आधार कार्ड ATM कार्ड सोने के कुछ आभूषण सहित कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। हैरानी की बात यह है कि उनके साथ उनका सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था और सम्भवतः वो भी सो गया और चोरों ने हाथ साफ कर लिया । इसके बाद जीआरपी के चौकी इंचार्ज ने बताया कि विधायक सुनीता सिंह का पर्स चोरी हो गया है, मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। चोर जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे । अब देखा जाए तो जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो रेल यात्रा के दौरान आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसी कोच में जब ऐसी चूक वो भी विधायक के साथ हो गई तो, आम आदमी तो जेनेरल डिब्बे में सफर करता है , उसके साथ क्या होता होगा। -प्रदीप दुबे