सफदफेरी निकालकर किताब उत्सव शुरू, साहित्य के रंगों मे डूबा बरेली

बरेली। विंडरमेयर थिएटर मे राजकमल प्रकाशन की तरफ से आयोजित किताब उत्सव का उद्घाटन बुधवार को हुआ। सुबह गांधी उद्यान से सबदफेरी निकाली गई। सबदफेरी रामपुर गार्डन और सिविल लाइंस से होती हुई विंडरमेवर थिएटर पहुंची। दोपहर दो बजे से पुस्तक प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन हुआ। किताब उत्सव के उद्घाटन सत्र में शिवमूर्ति, सुधीर विद्यार्थी, खालिद जावेद, अखिलेश, वीरेंद्र यादव, उदयन वाजपेयी, योगेंद्र आहूजा, संजीव कुमार, प्रभात सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। पहले सत्र में देशप्रेम और बलिदानी गाथाओं की खोज विषय पर रमाशंकर सिंह ने सुधीर विद्यार्थी से बातचीत की। दूसरा सत्र हिन्दी उपन्यास का स्त्री-वर्ष विषय पर गोष्ठी और पाठ-संवाद का रहा जिसमे वीरेन्द्र यादव, संजीव कुमार, प्रत्यक्षा और वन्दना राग बतौर बक्ता मौजूद रहे। सत्र का संचालन कविता अरोड़ा ने किया। तीसरे सत्र मे बदलते समाज की बदलती कहानी विषय पर चर्चा हुई जिसमें योगेन्द्र आहूजा, अखिलेश, संजीव कुमार, मनोज कुमार पांडेय और आयशा आरफीन से संदीप तिवारी ने बातचीत की। अगले सत्र मे खालिद जावेद के उपन्यास अरसलान और बहजाद के हिन्दी संस्करण का लोकार्पण हुआ। जिसमें उदयन वाजपेयी, रिजवान-उल हक, खुशीद अकरम, इकबाल हुसैन बतौर वक्ता मौजूद रहे। संचालन मुशाहिद रफत ने किया। आखरी सत्र में अखिलेश के उपन्यास निर्वासन से रंगकर्मी अजय चौहान ने पाठ-प्रस्तुति दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *