पौड़ी गढ़वाल/सतपुली – सब्जी व फलों को महंगे व मनमाने दामों में बेचने की शिकायत सोसल मीडिया में लगातार आ रही है तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन भी लगातर नजर बनाए हुये है तब भी बाजार में रेट लिस्ट दुकानदारों द्वारा सामने नही लगाई जा रही थी और मौके पे महंगाई का चौका मार रहे थे।
आज सप्लाई इंस्पेक्टर रविन्द्र द्वारा सतपुली बाजार का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सब्जी फल वालों को सरकार द्वारा तय रेट लिस्ट के अनुसार बेचने के निर्देश दिए गए और जिन व्यापारियों द्वारा रेट लिस्ट नही चस्पा रखी थी उनको तत्काल रेट लिस्ट दुकान के फ्रंट में चस्पाने ने सख्त निर्देश दिये गए, अगले निरीक्षण में यदि निर्देशो के पालन करते न मिले तो कठोर कानूनी कार्यवाही होगी।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल