सपाइयों ने मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, सपा सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ेगी

बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का 118वां जन्मदिवस सपा कार्यालय पर मनाया गया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सपाइयों ने कहा कि किसानों के हक के लिए सपा संसद से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ेगी। सड़क से संसद तक किसानों के हित की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने बताया कि चौधरी चरण सिंह सदैव कहते थे कि असली भारत गांवों में बसता है। अगर देश को उठाना है तो पुरुषार्थ करना होगा। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उत्थान किया गया हो। ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक स्थिति ठीक होगी जब किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक होगी और तभी देश की प्रगति संभव है। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सदैव देश के निर्माण के कार्य में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया। पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने बताया कि चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन भारत की जनता एवं किसानों के हित में समर्पित रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से अगम मौर्य, शमीम खां सुल्तानी, अताउर रहमान, सुल्तान बेग, छोटेलाल गंगवार, प्रोफेसर जाहिद खां, कदीर अहमद, सतेन्द्र यादव, सूरज यादव, ज़फर बेग, रविन्द्र यादव, अरविंद यादव, पुरषोतम गंगवार, नरेश पाल, रईश अब्बासी, चौधरी विजेंदर, मोतीराम मौर्य, प्रमोद यादव, शेर सिंह गंगवार, आदेश यादव, जेपी भास्कर, चंद्रपाल सिंह, नूतन शर्मा, गौरव जायसवाल, बृजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, भारती चौहान, नीरज तिवारी, कल्पना सागर, सीमा श्रीवास्तव, दीप्ति पांडे आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *