बरेली। संसद मे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसको लेकर भाजपा और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने चौकी चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंक दिया। हालांकि पुलिस ने पुतला जलाने से रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के विरोध मे नारेबाजी की। सपाइयों ने गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए। सपाइयों ने कहा कि भाजपा घमंड में है। बहुजन समाज के लोगों में आक्रोश है। सपाइयों ने कहा कि भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। साथ ही पद से इस्तीफा दे देने को कहा। इस मौक पर समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज, सचिन आनंद, रितेश यादव, हिमांशु राज, जितेंद्र यादव, शरीफ खान, सुनील यादव, संदीप मौर्य, ललित आर्य, प्रभात सागर, सुमित सिंह, संजीव कश्यप, उरमान यादव, प्रशांत यादव, आदित्य यादव, सुमित सिंह, सैयद हसन, मुस्तफा, रईस अहमद, सोनू वाल्मीकि, आरिफ खान, अमन प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव