बरेली। ईवेंट मैनेजर युवती का अपहरण कर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी शातिर चोर निकला। शनिवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वही उसका साथी एक सपा नेता के संपर्क में है जो उसे सरेंडर कराने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है लेकिन उसे मौका नही मिल रहा है। थाना बारादरी के मोहल्ला दुर्गानगर मे रहने वाली ईवेंट मैनेजमेंट का कार्य करने वाली 30 वर्षीय पूजा राणा को 12 जनवरी की दोपहर रिठौरा के गांव बड़ेपुरा निवासी विमल ने घर से बुलाया। विमल उसे रामगंगानगर कॉलोनी मे लेकर गया और वहां रुपयों के लेनदेन को लेकर इज्जतनगर निवासी अपने साथी के साथ मफलर से गला कसकर हत्या कर दी। उसी रात दोनों ने पूजा का शव रिठौरा मे नहर किनारे दफन कर दिया और स्कूटी को पूरनपुर मे शारदा नहर मे फेंककर फरार हो गए। सीसीटीवी से मामला खुलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को विमल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पूजा का शव और स्कूटी बरामद कर ली। मगर तमंचा बरामदगी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने से वह घायल हो गया और शनिवार को बारादरी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। अब पुलिस उसके साथी की तलाश मे है जो जिले के एक सपा नेता के संपर्क है। सपा नेता उसे सरेंडर कराने के लिए अधिकारियों से सेटिंग करने मे जुटा है लेकिन कही भी उसकी बात नही बन पा रही है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि जेल भेजे गए मुख्य आरोपी विमल के खिलाफ बरेली व बदायूं मे 11 मुकदमे हैं। इनमे से अधिकांश मुकदमे चोरी और वाहन चोरी के है। वह शातिर बाइक चोर है और कई बार जेल जा चुका है।।
बरेली से कपिल यादव
