सपा के कैम्प कार्यालय में मनाई गयी छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की जयंती

गाजीपुर- जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पर स्थित सपा के कैम्प कार्यालय पर छोटे लोहिया के रूप में प्राख्यात स्व जनेश्वर मिश्रा की जयंती मनायी गयी।उपस्थित लोगों के द्वारा स्व जनेश्वर मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुहम्मदाबाद बिधान सभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष चन्द्रमा यादव एवम संचालन सपा महासचिव सन्तोष राय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे युवा समाजसेवी एवं सपा के युवा नेता अभिजित राय हिमांशु ने कहा की ईमानदारी एवं सादगी की प्रति मूर्ति थे स्व जनेश्वर मिश्रा।भारतीय राजनैतिक क्षितिज पर समाजवाद का परचम फहराने वाले शलाका पुरूष थे मिश्रा जी। हिमांशु राय ने पण्डित जनेश्वर मिश्रा के बारे में विस्तार से जानकी देते हुवे कहा की आप समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। स्व जनेश्वर जी ने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, एच डी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुज़राल के मंत्रिमण्डलों में काम किया था। सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला।

इस कार्यक्रम में सपा विधान सभा सचिव श्याम बहादुर राय,मंगला यादव, राम सागर यादव, श्याम नरायण यादव, रविंद्र यादव, उमेश यादव, अक्षय कनौजिया, शाहिद खान,सद्दाम खान,अतुल तिवारी, नागा बाबा,सुशील उपाध्याय, मनोज राय,विजय पाल,समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *