बरेली। महान समाजसेवी एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सपा कार्यालय पर श्रद्धा सुमन नमन किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।जयंती को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले महान शिक्षाविद समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले ने देश में महिलाओं को शिक्षित करने को महत्वपूर्ण कदम उठाएं। उन्होंने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संभवत: भारत में लड़कियों के लिए पहला स्कूल आरंभ किया। इसमें पढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी को शिक्षित किया। उन्होंने समाज को दिशा देने के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज को दिशा देने के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की। कार्यक्रम मे गौरव सक्सेना, राजेश अग्रवाल प्रवक्ता मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी, फिरदोस, अंजुम गोविंद सैनी, मोहर सिंह लोधी, सनी मिर्जा, मानसिंह यादव, अखलाक अशफाक, सर्वेश सैनी, आशु सक्सेना, विक्रांत पाल, अनिल पाल, आदेश दिवाकर, वकार हुसैन, सलामत हुसैन, अनूप मौर्य, रविकांत यादव, अनिल जौहरी, शिवम प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव