बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे एक छात्रा ने सपा कार्यकर्ता पर अश्लील मेसेज भेजने और रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। परेशान छात्रा ने दो महीने से कोचिंग जाना भी छोड़ दिया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के अनुसार वह बरेली मे रहकर सुपर टेट की कोचिंग कर रही है। परातासपुर निवासी गोकरण यादव ने इंस्टाग्राम से किसी तरह उसका फोन नंबर निकाल लिया। इसके बाद वह फोन पर अश्लील मेसेज भेजकर परेशान करने लगा। मंगलवार को अपने मामा के साथ ऑटो से बरेली जा रही थी। परसौना नहर के पास ऑटो मे खराबी आने की वजह से सभी सड़क किनारे खड़े थे तभी गोकरण यादव आया और उसे पकड़ लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। छात्रा ने अपने भाई को फोन कर पूरी बात बताई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी गोकरण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गोकरण यादव खुद को सपा नेता बताता है। सोशल मीडिया पर उसके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो भी वायरल है। उसने फेसबुक अकाउंट पर अखिलेश यादव के साथ फोटो भी लगा रखा है। वह दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका है।।
बरेली से कपिल यादव