चंदौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक व अभियान के अन्तर्गत आज प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ को जरिये मुखबिर सूचना मिली की कमला बंधी के पास एक खेत में बहुत भारी मात्रा में अवैध शराब जमीन के नीचे गाड़ कर रखी है। उक्त सूचना पर पुलिस की एक टीम उस खेत में खुदायी करवाने लगी तथा दूसरी टीम अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निकल गयी। खुदायी के उपरान्त प्राप्त शराब की शीशियों की गिनती करायी गयी तो उनकी कुल संख्या 17,000 निकली। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये 03 व्यक्तियों ने अपना नाम मुन्ना कोल , शान्ता कोल ,कान्ता कोल पुत्रगण शिवबचन कोल निवासी लौवारी कला थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली बताया। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से खेत में मौजूद शराब के बारे में पूछे जानें पर मुन्ना कोल ने बताया कि हम लोग अवैध शराब बनाने व बेचने का काम करते हैं तथा म0प्र0 निर्मित BOMBAY SPECIAL WHISKY 180 ml लिखे फर्जी रैपर को शीशी के ऊपर चिपका देते हैं तैयार किये गये माल को आस पास के क्षेत्र सहित बिहार राज्य में गुपचुप तरीके से चोरी छिपे बेचा जाता है। पिछले दिनों पुलिस द्वारा कई जगह छापा मारकर घरों से अवैध शराब बरामद किया गया था तथा कई लोगों को जेल भी भेजा गया था जिसके कारण हम सबने पूरे शराब को अपने खेत में जमीन के अन्दर गाड़ दिया था तथा मौका मिलने पर इसे बेचते। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध नकली निर्मित शराब को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नौंगढ़ पर मु0अ0स0 18/18 धारा 60 Ex. Act व धारा 272/ 419/ 420/ 467/468/471 IPC का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।
– सुनील विश्राम