बरेली। शहर के फतेहपुर चौराहे पर नगर निगम की टीम ने पहुंचकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहां के दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया था। इस कारण करीब 30 फुट चौड़ी रोड सिमट कर रह गई थी। जिसको लेकर कई बार लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की। नगर निगम की टीम ने जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया है। सतीपुर मुख्य चौराहे पर लोहे के गेट सामान बनाने वाले व मोटर मकैनिक आदि की दुकानें है। इन दुकानों को चलाने वालों ने दुकान के आगे की पांच 5 फुट से भी ज्यादा जगह पर अतिक्रमण कर लिया था। जिस कारण सड़के सिमटकर आधी ही रह गई थी। अगर वहां से एक कार भी गुजर जाती थी तो लंबा जाम लग जाता था लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से भी की लेकिन सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों के हौसले और भी बुलंद हो गए नगर निगम की टीम रविवार को सतीपुर चौराहे पर पहुंच गई टीम ने वहां से अतिक्रमण को उखाड़ फेंका। वही काफी दिनों से पुराने शहर में एक जगह नाला चौक था टीम ने पहुंचकर नारे की खुदाई का काम शुरू कराया। इस मौके पर नगर निगम की टीम के मनोज गुप्ता, जयपाल सिंह पटेल के साथ परिवर्तन दल के कर्नल सुधीर भोला, सूबेदार सुखदेव, हवलदार जय भगवान, उमाचरन, विकास, हरीश आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव