फतेहगंज पूर्वी, बरेली। शहर बरेली में तीन दिन तक चल रही विभिन्न योजनाओं और साफ-सफाई का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी नवनीत सहगल रविवार को लखनऊ रवाना हो गए। नोडल अधिकारी अपने तीन दिन के दौरे के अंतिम दिन भरतौल गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिथरी विधायक पप्पू भरतौल यहां मौजूद रहे। उन्होंने अपने छाता अभियान के तहत शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी व अन्य को एक-एक छाता दिया। वहीं फरीदपुर में राजकीय इंटर कॉलेज की सड़क पर हवा में छिड़काव करते कर्मचारियों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोका। ईओ से कहा कि नाले में एंटी लार्वा और सोडियम हाइपोक्लोराइट को दीवारों और दुकानों पर छिड़कना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने फतेहगंज पूर्वी के हरेरा गांव का निरिक्षण किया। गांव की मुख्य सड़क ही बेहद जर्जर हालात में देखकर नोडल अधिकारी विफर पड़े। उन्होंने नगर पंचायत के ईओ को तलब किया। उन्होंने ईओ से कहा कि अगली बार आऊंगा तो तुम्हारे गांव में ठहरूंगा। उन्होंने कहा कि गांव में गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इस दौरान गांव वालों ने स्ट्रीट लाइट बिजली सप्लाई, साफ पानी की समस्याएं बताई। जिस पर नोडल अधिकारी ने गांव वालों को आश्वासन दिया। गांव में हो रही स्वास्थ्य जांच से नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे। उसके बाद नोडल अधिकारी नवनीत सहगल लखनऊ के लिए रवाना हो गए।।
बरेली से कपिल यादव