बिजनौर -धामपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर मार्ग पर दिन निकलते ही एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चे व एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये सामुदायिक सव्स्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया गया है। गुस्साये ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया है। हादसा उस वख्त हुआ जब नीदडू का एक परिवार थ्रीव्हीलर में सवार होकर धामपुर जा रहा था सामने से आर रही एक ट्रक्टर ट्राली ने थ्रीव्हीलर को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सवार दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये उधर ट्रक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है पुलिस मौके पर पहुँची है।गुस्साये लोगों ने रोड को जाम कर दिया ।
-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट