सड़क हादसे मे परिषदीय शिक्षक अरविंद की मौत, शिक्षक संगठनों मे शोक की लहर

बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे सोमवार को हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। कंपोजिट विद्यालय मल्लपुर सबरा मे सहायक अध्यापक के पद पर तैनात 30 वर्षीय अरविंद कुमार गंगवार भुड़िया गांव से अपने गांव ग्वारी गौटिया लौट रहे थे तभी उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरविंद कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें भोजीपुरा अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक अरविंद कुमार के परिवार मे पिता, पत्नी व दो वर्ष की बेटी है। शिक्षक संघ अध्यक्ष केदार सिंह, सुरेश चंद्र झा, विनोद कुमार गंगवार, बांदू राम शर्मा, भैरव प्रसाद, राहुल गुप्ता आदि ने घर पहुंच कर उनके परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की। युवा शिक्षक की असमय मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि सहकर्मी शिक्षक और छात्र भी सदमे मे है। जिले के तमाम शिक्षक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा जगत ने एक होनहार शिक्षक खो दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *