* शैक्षिक नवाचार हेतु संतोष कुमार पांडेय को किया सम्मानित
बुलंदशहर- बाबा विज्ञान एवं साहित्यिक क्लब द्वारा चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में नोबेल पुरस्कार प्राप्त महान वैज्ञानिक भारत रत्न सर सीवी रमन के जन्म दिवस पर विज्ञान ज्योति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना के साथ रमन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नवाचार विकसित करें जिससे उनकी अध्ययन में रुचि हो । सड़क सुरक्षा हेतु सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाए जाने की आवश्यकता है ।सी वी रमन एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले वैज्ञानिक थे। भारत सरकार से उन्हें सर्वप्रथम भारत रत्न प्राप्त हुआ। भारत सरकार द्वारा रमन प्रभाव की खोज के लिए हर वर्ष उनके सम्मान में 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया जाता है। रमन प्रभाव का उपयोग भौतिक और रसायन में पदार्थों के अध्ययन हेतु किया जाता है जिससे विश्व में वैज्ञानिक क्रांति उत्पन्न हुई । इस अवसर पर स्काउट प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार पांडेय को विज्ञान लोकप्रियकरण एवं आईसीटी हेतु सम्मानित किया गया । प्रभारी मंत्री बुलंदशहर डॉ अरुण कुमार वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश शासन की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अयान ,प्रिंस कुमार ,शिवा ,अनम, अनस, काजल, गौरी, को प्रमाण पत्र देकर नकद पुरस्कार दिया गया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम प्रभारी पीटीआई डॉ रवि प्रकाश दुबे और प्रवक्ता योगेश कुमार अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और प्रतियोगिताओं हेतु कार्यक्रमों का विवरण बताया । हिंदी प्रवक्ता प्रभात कुमार शर्मा कुटुंब के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर कहानी प्रतियोगिता करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव ,अतर सिंह , योगेश कुमार अग्रवाल ,डॉ रवि प्रकाश दुबे ,संतोष कुमार पांडेय, मंजू मिश्रा ,अतर सिंह, राजकुमार, प्रभात शर्मा, रामकुमार, लिपिक जंग वीर सिंह , परिचारक जवाहर लाल, राजकुमार, चंद्रभान सरला ,पप्पू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को विज्ञान संकल्प और सड़क सुरक्षा की शपथ कराई।
– बरेली से पी के शर्मा