बरेली। रविवार को पुलिस लाइन मे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मे एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक कानून नही बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। जीरो फैटलिटी का लक्ष्य तभी संभव है जब जनता और पुलिस मिलकर इसे जन आंदोलन के रूप में अपनाए। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि हर दुर्घटना के पीछे किसी का घर उजड़ता है। हमारा संकल्प है कि बरेली को शून्य मृत्यु जिला बनाएं। इसके लिए यातायात पुलिस की सक्रियता के साथ जन जागरूकता अभियान को गांव गांव तक ले जाना होगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट का पालन जीवन बचाने का सबसे सरल उपाय है। रिक्रूट आरक्षी कविता रानी और खुशबू पाल को कर्तव्यों के दौरान सतर्कता और उत्कृष्ट व्यवहार के लिए एडीजी ने एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, एएसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
