सड़क सुरक्षा अभियान का विधायक व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से किया शुभारंभ

*5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

हमीरपुर – सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस को जागरूक करने तथा वर्तमान ठंड एवं कोहरे आदि के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनोज कुमार प्रजापति रहे।

सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि / मा0 विधायक सदर श्री मनोज कुमार प्रजापति व जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा जनजागरूकता/प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होने सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु लोगों को शपथ दिलायी। उन्होने शपथ दिलाया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेगें, कार-चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाएगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाएगे, कभी भी वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करेगें। हमेंशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के अन्य सभी प्रपत्र साथ में रखेगे, कभी भी तेज गति से वाहन नही चलाएगे। हमेंशा एंबुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को आगे जाने के लिए तुरन्त साइड देगे। सड़क की लेन के अनुशासन का पालन करने, कभी भी सड़क की गलत साइड से ओवरटेकिंग नही करने, आखो तथा वाहन की नियमित रूप से जॉच कराने आदि की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज हमीरपुर , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज ,श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के संबंध में आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया।
मा विधायक ,जिलाधिकारी सहित अन्य
उच्चाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया ।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एआरटीओ अमिताभ राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ,एआरएम रोडवेज तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *