Breaking News

सड़क निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की सुस्त रफ्तार पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों मे प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों मे शीघ्र प्रगति लाई जाए। आईजीआरएस की शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करे और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मंडलायुक्त ने आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य हर घर तिरंगा फहराया जाए। गुरुवार को मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार मे।विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। मंडलायुक्त ने 15 अगस्त तक वृक्षारोपण लक्ष्य पूर्ण करे और जियो टैगिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों मे तालाबों के लिए शीघ्र भूमि चयनित कर अमृत सरोवर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने एडी हेल्थ को निर्देश दिए कि बूस्टर डोज वैक्सीन की मंडल के जनपदों में उपलब्ध कराए। नहरों में टेल तक शत प्रतिशत पानी पहुंचाया जाए। मंडलायुक्त ने 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है उन कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्टीकरण ले और कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कर संबंधित को हैंडओवर करे। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि कराए जा रहे निर्माण कार्य स्थल का पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि उपकर कटौती का विवरण श्रम विभाग द्वारा दी गई लॉगिन आईडी पर फीड कराएं। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत शाहजहांपुर मे प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि स्कूलों में कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने ओवर हैड टैक के लिए भूमि चयनित को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने बदायूं की भूमि व डीपीआर की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक सामाजिक वानिकी विजय सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गंगाराम, मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर श्याम बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बदायूं ऋषि राज, एडी हेल्थ, उप निदेशक पंचायत सहित अन्य सम्बंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *