बिहार/ताजपुर/ समस्तीपुर- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के सिरसिया निवासी दीपक कुमार 35वर्ष की गुरुवार को सुबह सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार दीपक गुरुवार को सुबह कोल्ड स्टोर चौक के पास एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में पेपर देकर जैसे ही निकला समस्तीपुर की ओर से आ रही हिन्दुस्तान प्रेस लिखी हुई जीप दीपक के साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दीया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दीपक 15 फिट सड़क के किनारे जा कर गिरा और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर ही पेपर बिक्रेताओं ने ताजपुर पुलिस की मदद से दीपक को ताजपुर रेफरल अस्पताल लाया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताजपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।पोस्टमार्टम से लाने के बाद पेपर बिक्रेता एवं ग्रामीणों ने शव को एन एच 28 स्थित कोल्ड स्टोर चौक के पास रखकर लगभग तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। वहीँ सीओ प्रकाश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष विश्वजित कुमार, स्थानीय मुखिया राखी सिंह द्वारा मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रु० और कबीर अंत्येष्ठि योजना के 3 हजार रु० एवं दैनिक भास्कर, प्रभात खबर, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण के सर्कुलर इंचार्ज की ओर से दीपक के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने के आश्वाशन के बाद लोगो ने जाम को हटाया। दीपक की मौत की खबर पुरे प्रखंड में आग की तरह फैल गई। खबर मिलते ही पेपर बिक्रेता एवं मिडिया कर्मी समेत सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुँच कर गहरी संवेदना प्रकट की ।दीपक का शव पहुचते ही पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।पत्नी एवं बच्चो का चिग्घाड़ से लोग मर्माहत हो गए। दीपक परिवार का एक मात्र कमाने बाला ब्यक्ति था। परिवार के सामने रोजी-रोटी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई। बताते चले की दीपक अपने पीछे पत्नी, बेटी संध्या 13वर्ष, बेटा आदित्य 9वर्ष एवं मृत्युंजय 11वर्ष को छोड़कर सदा के लिए दुनिया से चला गया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद रामप्रीत पासवान, के डी उपाध्याय, मो० मालिक, राजकुमार पंडित, शेखर साह, बिजय साह समेत सैकड़ो लोगो ने दीपक के घर पहुचकर उसे श्रधांजलि अर्पित किया।
आशुतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ समस्तीपुर