वाराणसी – राजातालाब में तहसील के सामने बृहस्पतिवार को शाम 4 बजे हुई सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत हो गई जबकि उसके जीजा भाईलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। भदवड़ काशीपुर गांव निवासी सतीश कुमार पुत्र गुलाब चंद कैस्पार इंडिया नामक एक स्माल बैंकिंग में पैसा जमा करने राजातालाब आया हुआ था। मृतक सतीश की मां लालती देवी इस बैंक से ऋण ली हुई थी जिसका किस्त जमा करने वह घर से निकला था। सतीश की मां लालती देवी मजदूरी करने घर से बाहर गई हुई थी। सतीश अपने घर आए असवारी गांव निवासी रिश्तेदार भाई लाल के साथ बाइक से राजातालाब गया हुआ था। पैसा जमा कर राजातालाब से घर लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक फरार हो गई।स्थानीय पुलिस चौकी राजातालाब प्रभारी महमूद आलम घटना स्थल पर पहुंच घायल लोगों को भदवर स्थित एक निजी हॉस्पिटल भेजा। जहां गंभीर रूप से घायल सतीश की मृत्यु हो गई। हॉस्पिटल पहुंचे परिवारी जन मृतक की लाश घर चले लेकर चले गए। बाद में रोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक दो भाइयों में छोटा था तथा उसकी तीन बहने हैं। मृतक की मां लालती देवी व भाई मनीष कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।मृतक पंडितपुर स्थित एक विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र था।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया