बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे की मुख्य बाजार मे सड़क के किनारे दो फीट गहरे गड्ढे हो गए है। जिसमें गिरकर लोग घायल हो रहे है। दुकानदारों की शिकायत के बावजूद नगर पंचायत कर्मियों ने इसे नही पाटा, जिससे लोगों में आक्रोश है। लोधीनगर चौराहे के पास मुख्य बाजार मे दुकानों के सामने दो फिट गहरा गड्डा हो गया है। जिसमें पानी भरने से लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे है। दुकानदार अमित गोयल ने बताया हमारी दुकान के सामने लगभग दो-तीन फीट गहरे गड्ढे मे गिरकर कई राहगीर और बाइक चालक घायल हो चुके हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए दुकानदारों ने नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम से गड्ढे को भरवाने और रोड के किनारे सीमेंट रोड या पटरी खड़ंजा लगवाने की मांग की है। लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया। चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया जल्द से जल्द गड्ढे में मिट्टी डालकर भरान कराई जाएगी। बोर्ड की बैठक में पटरी रोड का प्रस्ताव पास करके रोड डलवाया जाएगा। शिकायत करने वाले व्यापारी अमित गोयल, चंद्रभान, महेश भारद्वाज, पंकज गोयल, सुभाष भारद्वाज, धीरेश गंगवार, पंकज गोयल, दीपक गोयल, रिंकू आदि है।।
बरेली से कपिल यादव