वाराणसी/जंसा -जंसा थाना के हरसोस गांव के पास राजातालाब,जंसा मार्ग पर बुधवार को मध्यांह पिकप की चपेट में आने से श्रेया प्रजापति नामक 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी।घटना के बाद ग्रामीणों चक्का जाम कर दिया।लगभग दो घंटे बाद विधायकनीलरतन पटेलके उर्फ नीलू ने समझाने के बाद जाम समाप्त हो गया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार बुधवार को मध्यांह पिकप राजातालाब से जंसा की तरफ तेज रफ्तार आ रहा था जब हरसोस गांव के पास सडक के हल्के मोड पर पहुची तो असंतुलित हो गयी,उसी समय जब सडक पार कर रही बालिका पिकप की चपेट में आ गयी।घटना के पास ग्रामीणों ने पिकप पकड लिया,और परिजन घायल बालिका के लेकर तत्काल मोहनसराय स्थित एक निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बालिका के मरने का खबर मिलते ही ग्रामीणों ने राजा तालाब,जंसा मार्ग बांस बल्ली व तख्ता रखकर सडक जाम कर दिया।जाम की जानकारी मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुची और जाम हटाने का प्रयास किया किन्तु सफलता नही मिली।मौके पर तहसीलदार राजातालाब पहुच गये।इस बीच मौके पर पहुचे सेवापुरी के विधायक नीलरतन पटेल उर्फ नीलू ने ग्रामीणों को समझा कर लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया।ग्रामीण चालक के खिलाफ मुकदमा व आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे जिसका आश्वासन विधायक से मिलने जाम समाप्त हो गया।पुलिस नेबालिका का शव लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।बालिका की पिता कमलेश प्रजापति रोजगार सेवक बताया जाता है।दो जुडवां भाईयों प्रांजल व प्रियाशं में बह सबसे बडी थी। मां सोनी का रोकर बुरा हाल है।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास