सजा दो घर को गुलशन सा, अवध मे राम आए है, भजनों की बही बयार

बरेली। अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर श्री परिवार की ओर से ग्रीन पार्क में आयोजित चार दिवसीय श्री प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया। महोत्सव का शुभारंभ पंडित त्रिलोकी नाथ ने यजमानों के साथ गणेश पूजन से किया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. शशि बाला राठी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रमुख आकर्षण बाल वक्तृत्व प्रतियोगिता मेरे मन के राम रही। जिसमें व्योम बैज प्रथम, अनिका दीक्षित और कृष्टि संयुक्त रूप से द्वितीय व एकाग्र शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में मृदुला त्रिवेदी, अर्चना सिंह एवं राजेंद्र मिश्रा रहे। ध्रुविका शुक्ला ने सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं…, भजन गाकर समा बांध दिया। साधना मोदी, अमिता, रचना, सुधा एवं निशि पुठिया ने सजाओ घर को दुल्हन सा विषय पर नाट्य की प्रस्तुति दी। शास्त्रीय संगीतज्ञ डॉ. हितु मिश्रा ने सुरमयी राम अवधी और मैथिली भजनों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम बनने तक की कथा को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। यज्ञ का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। संचालन अशोक पुठिया ने किया। संयोजक अतुल खंडेलवाल, लवाल, डॉ. अमरेश, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. रुचिन अग्रवाल, अनुराग, रवि शरण, विवेक अग्रवाल, अजय शर्मा, सुबोध अग्रवाल, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा, सूर्यकांत, सौरभ, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *