सचिव से मारपीट पर भड़के साथी, डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली। जनपद के भदपुरा ब्लॉक में तैनात सचिव विशाल दीक्षित को घर मे घुसकर पीटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। तहरीर देने के बाद कार्रवाई न होने से नाराज उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार दोपहर को विकास भवन में डीपीआरओ कमल किशोर को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने खंड प्रेरक संजीव गंगवार पर राजनीतिक रसूख के बल पर ब्लॉक के सचिवों और कर्मचारियों पर दबाव बनाने, घर में घुसकर सचिव पर जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मामला डीएम अविनाश सिंह के संज्ञान में भी पहुंचा, जिसके बाद डीपीआरओ ने खंड प्रेरक से स्पष्टीकरण मांगा है। संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, संरक्षक शशांक सक्सेना, मनोज पटेल आदि ने डीपीआरओ को दिए ज्ञापन में कहा कि खंड प्रेरक संजीव सतवन पट्टी की एक महिला पंचायत सहायक के मानदेय और नवीन क्लस्टर आवंटन को लेकर सचिव विशाल दीक्षित पर काफी समय से दबाव बना रहे थे। सोमवार शाम करीब 5 बजे खंड प्रेरक सचिव के नवाबगंज स्थित आवास पर साथियों के साथ पहुंचा और जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना की ग्राम पंचायत अधिकारी संघ घोर निंदा करता है। खंड प्रेरक पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कार्रवाई न होने पर शीघ्र की संघ के पदाधिकारी धरना देने को बाध्य होंगे। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। संघ के पदाधिकारियों ने डीपीआरओ को साक्ष्य के तौर पर सचिव से मारपीट करने का वीडियो भी सौंपा है। सचिव ने डीपीआरओ को यह भी बताया कि खंड प्रेरक पहले भी उसे देख लेने की धमकी दे चुका है। डीपीआरओ का कहना है पुलिस एफआईआर करे या नही। जो साक्ष्य मिले हैं, वह सेवाएं समाप्त करने के लिए पर्याप्त है। केवल खंड प्रेरक का स्पष्टीकरण आने का इंतजार है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *